Diwali with Soldiers: कच्छ में PM मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई

PM Modi Diwali with Soldiers: देश-दुनिया में दिवाली की धूम है ऐसे में पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे और वहां पर जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया।

PM Modi Diwali with Soldiers in Kutch Gujrat

पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे और वहां पर जवानों के संग दिवाली का पर्व मनाया

PM Modi Diwali with Soldiers: दीवाली के त्योहार की देश के साथ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग ही धूम दिखाई दे रही है, वहीं सेना के जवान इस पावन पर्व पर भी सीमा पर देश की रक्षा में तैनात हैं और मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री इस मौके पर जवानों की हौसला आफजाई करने में पीछे नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ़ के जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे यहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें उनकी सेना के जवानों के साथ बॉंडिंग साफ नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों के बीच पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ में सर क्रीक क्षेत्र के लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई।

दीवाली पर दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराया

यही नहीं पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही दीपावली पर दोनों देशों की सेनाओं द्वारा पैट्रोलिंग का रास्ता साफ हो गया है। दीवाली पर दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा भी कराया।पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। दिवाली के अवसर पर गुरुवार को दोनों सेनाओं की ओर से एक-दूसरे को मिठाइयां दी। सेना से मिली जानकारी के अनुसार भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद यह पहल शुरू हुई है।

ये भी पढ़ें- लद्दाख में डेमचोक-देपसांग और चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु से हटी चीन-भारत की सेना, सैनिकों ने दिवाली पर मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा

जल्द ही इन बिंदुओं पर सेना की ओर से गश्त शुरू हो जाएगी

जानकारी के अनुसार, भारतीय और चीनी सेना के सैनिक ने दिवाली के अवसर पर चुशुल-मोल्दो सीमा बिंदु पर भी मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों में चीन और भारत के बीच दो टकराव के बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही इन बिंदुओं पर सेना की ओर से गश्त शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited