कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता और राजधानी दिल्ली की तीन बार लगातार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित का रविवार शाम को निधन हो गया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली स्थित निगम बोध घाट पर किया जाएगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास से कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां पर सभी बड़े राजनेताओं से लेकर मंत्रीगण आकर उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।