Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के चुनाव नतीजे सोमवार को आए। झारखंड में इस बार झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन विजयी हुआ है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार हुई है। इस चुनावों में राजनीतिक दलों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। गठबंधन की सरकार में झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन विजयी होंगे। भाजपा को उम्मीद थी कि वह इस चुनाव में जीत कर दोबारा सत्ता में वापसी करेगी जबकि गठबंधन अपनी जीत के प्रति आश्वस्त था। राज्य की जनता ने गठबंधन के पक्ष में अपना फैसला दिया है। झारखंड चुनाव रिजल्ट
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.