हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतदान 21 अकटूबर को डाले जाएंगे, लेकिन उससे पहले नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच बीजेपी के कद्दावर नेता और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Captain Abhimanyu) ने भी गुरूवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया। कैप्टन अभिमन्यु के नामांकन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्यसभा सांसद श्री डीपी वत्स मौजूद रहे। बता दें कि अभिमन्यु नारनौंद (Narnaund) विधानसभा सीट (Vidhan Sabha constituency) से चुनाव लड़ रहे हैं।