राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ओडिशा में FIR दर्ज; जानबूझकर देश विरोधी बयान देने का लगा आरोप
Rahul Gandhi FIR: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन पर कथिततौर पर जानबूझकर देश विरोधी बयान देने का आरोप है। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर ओडिशा के झारसुगुड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और 197(1)(डी) के तहत दर्ज हुई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi FIR: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन पर कथिततौर पर जानबूझकर देश विरोधी बयान देने का आरोप है। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर ओडिशा के झारसुगुड़ा टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और 197(1)(डी) के तहत दर्ज हुई है।
BJP नेताओं ने दर्ज कराई FIR
एफआईआर के अनुसार, दिनांक 07.02.2025 को रात्रि 11.32 बजे शिकायतकर्ता राम हरि पुजारी (42) पुत्र आदित्य पुजारी, सरबहाल, थाना/जिला-झारसुगुड़ा तथा अन्य की याचिका प्राप्त हुई, जिसमें भाजपा, भाजपा युवा मोर्चा, आरएसएस, बजरंग दल, झारसुगुड़ा जिले के भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जानबूझकर देश विरोधी बयान दे रहे हैं, जिससे हर एक भारतीय आहत है।
यह भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए हो जाएं तैयार! जून में रवाना हो सकता है पहला जत्था; 10 दिन में पूरी होगी यात्रा
एफआईआर में कहा गया है कि राहुल गांधी के बयान ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर दिया है। इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करके उन्होंने जानबूझकर लोगों के बीच विध्वंसक गतिविधियों और विद्रोह को उकसाया है।
एफआईआर में कहा गया है कि इन गतिविधियों ने भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के उद्धाटन के मौके पर यह बयान दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

'हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं...' होली पर मस्जिदों को ढकने पर भड़के ओवैसी सरकार की मंशा पर उठया सवाल

'नशे में नहीं था, कार 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही थी...' बोला वडोदरा में 5 लोगों को कुचलने वाला लॉ स्टूडेंट

बाल-बाल बचे राकेश टिकैत, कार से टकराई नीलगाय, हालचाल लेने घर पहुंचे कई नेता

शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, महाविकास आघाड़ी को दे दी टेंशन, जानें पूरी बात

पंजाब: मोगा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited