देश

Cough Syrup Controversy: तमिलनाडु सरकार ने कंपनी का संयंत्र किया सील, मध्य प्रदेश SIT ने शुरू की जांच

तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने चार अक्टूबर को कहा था कि विनिर्माण इकाई से लिए गए कफ सिरप के नमूने “मिलावटी” हैं। एक अधिकारी ने बताया था कि कंपनी को तुरंत 'उत्पादन रोकने' का निर्देश दिया गया है।

syrup

प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु सरकार ने मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से कथित तौर पर जुड़े प्रतिबंधित कफ सिरप का उत्पादन करने वाली एक कंपनी के संयंत्र को सील कर दिया है और मध्य प्रदेश पुलिस का एक दल तमिलनाडु पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है।तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को चेन्नई में स्थित कंपनी को दूसरा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस की सात सदस्यीय एसआईटी ने कंपनी के चेन्नई में स्थित पंजीकृत कार्यालय और कांचीपुरम में स्थित फैक्टरी में जांच की।

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मंगलवार को कहा था कि राज्य में दूषित कफ सिरप के सेवन के बाद गुर्दे खराब होने का इलाज कराते समय कुल 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। शहर की एक कंपनी पर वह दवा बनाने का आरोप है। एक सरकारी अधिकारी ने बुधवार को कहा, 'हां। फैक्टरी को मंगलवार शाम को सील कर दिया गया है।'

तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने चार अक्टूबर को कहा था कि विनिर्माण इकाई से लिए गए कफ सिरप के नमूने 'मिलावटी' हैं। एक अधिकारी ने बताया था कि कंपनी को तुरंत 'उत्पादन रोकने' का निर्देश दिया गया है।तमिलनाडु सरकार ने एक अक्टूबर से 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए दवा के स्टॉक को बाजार से हटाने का आदेश दिया था। केरल और मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने भी इसपर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस बीच, मध्य प्रदेश पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व वाले सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बच्चों की मौत से संबंधित मामले की जांच शुरू की।उन्होंने कहा कि एसआईटी शहर में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय पहुंची और निरीक्षण के तहत संबंधित विवरण एकत्र किए। एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम कल रात यहां पहुंचे। हम जांच कर रहे हैं। (दवा कंपनी के मालिक) तीन दिन पहले परिसर छोड़ चुके थे। हम सीसीटीवी फुटेज (जो पंजीकृत कार्यालय में उपलब्ध है) के आधार पर विवरण एकत्र कर रहे हैं।' स्थानीय स्तर पर तमिलनाडु पुलिस एसआईटी की सहायता कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article