कमलनाथ छोड़ेंगे कांग्रेस, थामेंगे कमल? अटकलों को नहीं किया खारिज, मीडिया से बोले- सबसे पहले आपको बताऊंगा
Kamal Nath News: बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है।
भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ और नकुलनाथ
Kamal Nath News: कांग्रेस के कद्दावर नेता और गांधी परिवार के करीबी कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन अटकलों पर तो अब कमलनाथ भी ऐसा इशारा कर दिया है, जिससे ये साफ लग रहा है कि कमलनाथ, राज्यसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हो जाएंगे। खबर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के कुछ विधायक भी कमलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली पहुंचे कमलनाथ
बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां उनके बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मीटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने इन अटकलों के तो खारिज नहीं किया, लेकिन पुष्टि भी नहीं की। कमलनाथ ने कहा कि अगर वह ऐसा कदम उठाएंगे तो सबसे पहले मीडिया को सूचित करेंगे।
क्य बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- "अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताऊंगा। ये इनकार करने की बात नहीं है, आप ये कह रहे हैं, आप लोग एक्साइटेड हो रहे हैं। मैं एक्साइटेड नहीं हूं, इस तरफ या उस तरफ, लेकिन अगर कोई बात होगी तो ऐसी कोई बात है, मैं आपको सबसे पहले सूचित करूंगा।"
कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका!
अगर कमलनाथ पलटी मारकर बीजेपी के साथ जाते हैं तो कांग्रेस के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा। दरअसल कमलनाथ कई दशकों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं और पार्टी से लेकर सरकार तक में अहम पोस्ट पर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री से लेकर सीएम तक रह चुके हैं। कुछ महीने पहले हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चेहरा थे और कहा जाता है कि उम्मीदवार से लेकर प्रचार तक पर कमलनाथ का ही फैसला लागू हुआ था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले अपने कई सहयोगियों को खो चुकी कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए कमलनाथ का बीजेपी में जाना, बहुत बड़ा झटका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited