किसान संगठनों का कहना है कि इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे बातचीत करें। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों का प्रदर्शन एवं सरकार से बातचीत साथ-साथ चलती रहेगी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो बजे मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित किया था और कहा कि इस विषय पर विपक्ष भ्रम फैलाने से बाज आए।