नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को शहर में हुई भारी मूसलाधार बारिश ने लोगों को 2005 के प्रलय की याद दिला दी। सड़क, ट्रेन व हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राहत व बचाव दलों को लोगों के रेस्क्यू के लिए आना पड़ा है।
एसडीआरएफ की टीम और नेवी सहित स्थानीय पुलिसकर्मियों की टीमें रेस्क्यू करने में लगी हुई है। इसके अलावा इसके अलावा कर्नाटक की राजनीति से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। जेडीएस के वरिष्ठ नेता जी टी देवगौड़ा ने कहा है कि पार्टी को अब बीजेपी को समर्थन करना चाहिए। बहरहाल एक नजर आज की ताजा खबरों पर-
कर्नाटक की राजनीति में जारी सियासी रस्साकशी थमने का नाम नहीं ले रही। राज्य में बीते दो हफ्तों से जारी सियासी ड्रामा कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद भी नहीं थमता दिख रहा है। इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि बीजेपी को समर्थन देने वाली बात पूरी तरह से गलत है।
एचडी कुमारस्वामी का साफ इंकार, कहा- बीजेपी को समर्थन देने वाली बात निराधार
केरल में बीजेपी नेता के उस बयान पर सियासत गरमा गई है, जिसमें उन्होंने फिल्मकार अडूर गोपालकृष्णन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह 'जय श्री राम' का नारा नहीं सुन सकते तो चांद पर चले जाएं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को अडूर गोपालकृष्णन से मुलाकात की और उनका समर्थन करते हुए कहा कि उनके जैसे सम्मानित शख्स को अपमानित करने व धमकाने के बाद अब बीजेपी-आरएस खुद को सही साबित करने में जुटे हैं।
'जय श्री राम नहीं सुन सकते तो चांद पर चले जाओ', बीजेपी नेता की टिप्पणी पर केरल में गरमाई सियासत
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सेना का 'ऑपरेशन ऑल आउट' जिसके तहत वो घाटी को आतंकियों से मुक्त कराने में लगी है, इस बारे में सेना को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली शोपियां में सेना ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर-
जम्मू कश्मीर शोपियां में सेना ने किया जैश के टॉप कमांडर सहित दो आतंकियों को ढेर
देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो यहां सुरक्षा के चाक चौबंद रखने के तमाम दावे किए जाते हैं वाबजूद इसके यहां अपराध होते ही रहते हैं और अपराधी कानून व्यवस्था को धता बताकर क्राइम करते रहते हैं, ताजा मामला दिल्ली के भोगल इलाके से सामने आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
दिल्ली में एक सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर एक लड़की को चाकू से गोदकर मार डाला
मुंबई में बारिश कहर बनी हुई है और इसका असर रोड ट्रैफिक से लेकर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ रहा है वहीं रेल यातायात भी इससे खासा प्रभावित हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
: अमेरिकी विदेश विभाग ने F-16 फाइटर जेट प्रोग्राम की टेक्निकल सपोर्ट पाकिस्तान को बेचने की मंजूरी दे दी है। डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) के हवाले से ये खबर सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार के गिरने के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है और बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के नए सीएम के पद पर शुक्रवार को शपथ ले ली है, उन्हें 29 जुलाई को अपना बहुमत साबित करना है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के बहुमत का आंकड़ा कहां से होगा पूरा, यहां की राजनीति है दिलचस्प
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।