नई दिल्ली: 22 सितंबर को आई बड़ी खबरें यहां पढ़ सकते हैं। अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा के पहले दिन शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठक कामयाब रही। ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अमेरिकियों को केंद्र में रखकर करीब आधे घंटे तक भाषण देने की उम्मीद है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए सऊदी अरब से सीधा अमेरिका पहुंचे। इंग्लैंड में संपन्न 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं।
आइए एक नजर डालते हैं आज दिनभर की बड़ी खबरों पर-
ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ सफल रही मोदी की बैठक, जानें मुख्य बातें
अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा के पहले दिन शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठक कामयाब रही। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि यह बैठक ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और भारत-अमेरिका के बीच साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भारत पर केंद्रित होगा ट्रंप का भाषण
अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अमेरिकियों को केंद्र में रखकर करीब आधे घंटे तक भाषण देने की उम्मीद है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि विश्व की ऊर्जा राजधानी में आयोजित इस कार्यक्रम से दोनों लोकतंत्रों के दीर्घजीवी संबंधों को नई ऊर्जा मिलेगी।व्हाइट हाउस की ओर से शनिवार देर शाम जारी कार्यसूची के मुताबिक ट्रंप 100 मिनट तक एनआरजी स्टेडियम में रहेंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
सऊदी क्राउन प्रिंस के प्राइवेट जेट से अमेरिका पहुंचे इमरान खान, UNGA में लेंगे हिस्सा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए सऊदी अरब से सीधा अमेरिका पहुंचे। सऊदी अरब से रवाना होते समय वहां के गणमान्य व्यक्तियों, सऊदी में पाकिस्तान के राजदूत राजा अली एजाज और अन्य अधिकारी उन्हें मदीना के प्रिंस मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छोड़ने आए थे। इमरान खान सऊदी क्राउन प्रिंस मोहमम्द बिन सलमान के विशेष विमान से अमेरिका पहुंचे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
'ट्रंप का मोदी के साथ स्टेज शेयर करना इमरान खान के मुंह पर तमाचा'
ट्रंप चुनाव प्रचार के दौरान उनके कैंपेन के पूर्व सलाहकार शलभ शल्ली ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टेज शेयर करना पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के मुंह पर गहरा तमाचा साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जिसमें मंच पर प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
टीम इंडिया के लिए कब मैच खेलेंगे एमएस धोनी? मिली बड़ी अपडेट
इंग्लैंड में संपन्न 2019 विश्व कप के बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं। मीडिया गलियारों में इसी बात पर लगातार चर्चा जारी है कि आखिर कब दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज अपने जूते टांगने का फैसला करेंगे। विश्व कप के बाद 38 साल के धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया और भारतीय आर्मी को अपनी सेवाएं दी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
World Wrestling Championships: चोटिल दीपक ने फाइनल से नाम वापस लिया, सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष
भारत की विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद रविवार को पूरी तरह खत्म हो गई जब दीपक पूनिया ने एड़ी में चोट के कारण गोल्ड मेडल बाउट से पहले अपना नाम वापस ले लिया। दीपक का 86 किग्रा वर्ग के फाइनल में ईरान के हसन यजदानी से मैच होना था। राहुल अवारे टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय पहलवान बचे हैं, जो रविवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए बाउट करेंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.