नई दिल्ली। राजनीति में कुछ भी हो सकता है, एक तरफ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शनिवार को सरकार गठन के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे। तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस भी हुई। लेकिन विषय में तब्दीली आ चुकी थी। तीनों दलों की प्रेस कांफ्रेंस इस बात पर थी क्या किसी ने बेवफाई की या किसी ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो उच्च मानदंडों पर राजनीति करते रहे हैं।लेकिन महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ वो तो संवैधानिक मूल्यों का अपमान है।
एनसीपी कोटे से अजित पवार का डिप्टी सीएम के लिए शपथ लेना आश्चर्य से भरा हुआ था क्योंकि शुक्रवार की रात अजित पवार कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर भावी गठबंधन की रूपरेखा तय कर रहे थे। लेकिन शनिवार की सुबह का नजारा कुछ और ही था। अजित पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले व्हाट्सऐप का स्टेटस बदला और कहा कि पार्टी और परिवार में बंटवारा हो गया, आखिर जीवन में किस पर भरोसा करें। इसके साथ ही कांग्रेस ने बेशर्मी की इंतेहा करार दिया तो शिवसेना ने कहा राजनीतिक सौदेबाजी के तहत देवेंद्र फडणवीस ने सरकार बनाई।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पार्टी धनंजय मुंडे के संपर्क में है। इस बात की पूरी संभावना है कि अजित पवार वापस आ सकते हैं क्योंकि उन्हें ब्लैकमेल किया गया है। इस बारे में जल्द खुलासा हो जाएगा कि आखिर वो कौन शख्स है जिसने ब्लैकमेल किया। देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार ने कहा कि फिलहाल उन्हें कुछ नहीं कहना है।
महाराष्ट्र की राजनीति में इतने बड़े उलटफेर के पीछे एनसीपी विधायकों के दस्तखत वाला वो पन्ना है जिसके बारे में कहा जा रहा है अजित पवार ने दुरुपयोग किया है। सवाल ये है कि एनसीपी विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र अजित पवार ने गवर्नर को कब दिया। कुछ लोगों का कहना है कि वो चिट्ठी शुक्रवार दोपहर में ही सौंप दी गई थी। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि समर्थन पत्र रात में सौंपा गया। कांग्रेस के कुछ नेताओं का आरोप है कि इसमें चाचा शरद पवार और भतीजा अजित पवार दोनों मिले हुए हैं। यहां पर यह ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह सब एनसीपी विधायकों की वजह से हुआ। लेकिन जब अजित पवार की भूमिका पर उनसे सवाल किया गया तो वो बोले कि उनके बारे में अंतिम फैसला शरद पवार को ही लेना है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.