मुंबई : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन चुकी है। इस बीच पार्टी के नेता संजय राउत ने एक बार फिर दिलचस्प अंदाज में ट्वीट कर कहा है कि 'हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' उनका यह ट्वीट विधानसभा में आज (शनिवार, 30 नवंबर) होने वाले उद्धव ठाकरे सरकार के शक्ति-परीक्षण से चंद घंटों पहले आया है, जिसमें उन्होंने यह दावा भी किया है कि इस सरकार को 170 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल है।
फ्लोर टेस्ट से पहले संजय राउत ने ट्वीट किया, 'आज बहुमत दिन... 170+++++, हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है... जमाने से हम नहीं।' यहां उल्लेखनीय है कि राउत पहले भी कई बार शिवेसना-एनसीपी-गठबंधन को 170 से अधिक विधायकों का समर्थन हासिल होने का दावा कर चुके हैं।
महाराष्ट्र में तकरीबन एक महीने से जारी सियासी उठापटक के बीच संजय राउत अक्सर इस तरह के शायराना अंदाज वाले ट्वीट करते रहे हैं, जिसमें उन्होंने कभी बीजेपी पर निशाना साधा तो कभी महाराष्ट्र में शिवसेना की अहमियत बताने की कोशिश की। यहां एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए बीजेपी जहां शिवसेना के खिलाफ हमलावर तेवर अपनाए हुए है, वहीं संजय राउत बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में एक अलग राजनीतिक फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.