नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना के मामले 18 हजार के पार जा चुके हैं और मरने वालों की संख्या 550 के पार है। राहत की बात यह है कि भारत में अब 8 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। इन सबके बीच अलग अलग राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की तरफ से कदम उठाए जा रहे हैं। ओडिशा में वैसे कोरोना केस की संख्या दूसरे राज्यों की अपेक्षा कम है। लेकिन नवीन पटनायक सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बना रही है।
ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान
नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकारी या प्राइवेट कर्मी अगर किसी का निधन होता है तो उसके परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंग में जान गंवाने वालों को न केवल शहीद का दर्जा दिया जाएगा, बल्कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी किया जाएगा।
दूसरे राज्यों की तुलना में कोरोना के केस ओडिशा में कम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिस तरह से ओडिशा ने लगाम लगाई है उसकी तारीफ भी हो रही है। ओडिशा ऐसा पहला राज्य बना था जहां पर 1000 बिस्तरों वालों कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था। इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने ऐलान किया था कि अगर कोई शख्स लक्षण पाए जाने पर खुद को क्वारंटीन करेगा तो उसे 15 हजार का इनाम दिया जाएगा। जानकार कहते हैं कि पटनायक का सरकार के इस फैसले से कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिली थी।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.