नई दिल्ली : अवमानना मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राहुल को हिदायत देकर में इस मामले में छोड़ दिया तो वहीं भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले को आगे नहीं ले जाना चाहती लेकिन उन्होंने देश के लोगों को गुमराह किया और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। गत मई में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल ने राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में 'चौकीदार चोर है' का बयान दिया था।
राहुल का यह बयान सामने आने के बाद भाजपा सांसद मिनाक्षी लेखी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'उसने राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से लिया है। भविष्य में कोर्ट के बयान का हवाला देने से पहले राहुल गांधी को काफी सावधान रहने की जरूरत है।'
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.