नई दिल्ली: भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले तीन दिनों में सक्रिय मामले कुल मामलों के 10 प्रतिशत से भी कम पर कायम हैं। इससे पता चलता है कि देश भर में कोविड-19 रोगियों के 10 मामलों में से सिर्फ एक ही सक्रिय मामला है। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर में आ रही गिरावट को सक्रिय मामलों में आ रही गिरावट से भी मापा जा सकता है जो कि 7 लाख के नीचे आ गए हैं। एक्टिव मामले 9.29 फीसदी रह गए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल यानि 22 अक्टूबर, 2020 तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,01,13,085 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 14,42,722 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में एक्टिव मामले दो महीनों में पहली बार 6 लाख के नीचे आ गए हैं। अभी तक 6948497 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 117306 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 54,366 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 690 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बीते दिन 73,979 मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख 61 हजार तक पहुंच गई है। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या 9 गुना ज्यादा है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.