कोलकाता : भारत और बांग्लादेश के बीच आज (शुक्रवार, 22 नवंबर) यहां के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स मैदान में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए कोलकाता पूरी तरह गुलाबी रंग में रंग चुका है। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जिसके लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी कोलकाता पहुंच गई हैं। मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होने वाली है। इससे पहले 12:30 बजे टॉस होगा, जिसके लिए सोने के सिक्के का इस्तेमाल होगा। इसे 'क्रिकेट डिप्लोमैसी' के जरिये भारत-बांग्लादेश के संबंधों को और मजबूत बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
इस मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कोलकाता पहुंचने की संभावना है। हालांकि इस पर अभी कुछ भी साफ नहीं है, पर देश के गृह मंत्री अमित शाह इस खास अवसर पर कोलकाता में होंगे, जिस दौरान उनकी शेख हसीना से मुलाकात भी प्रस्तावित है। शेख हसीना की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात होनी है, जो ईडन गार्डन्स पर खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश ऐतिहासिक टेस्ट मैच की गवाह बनेंगी। बताया जा रहा है कि शेख हसीना शाह और ममता से अलग-अलग मुलाकात करेंगी।
ममता बनर्जी से शेख हसीना की दिन में तीन बार मुलाकात प्रस्तावित है, जिसमें वह तीस्ता जल बंटवारे और एनआरसी का मुद्दा उठा सकती हैं। ममता, शेख हसीना के साथ ग्राउंड पर भी मौजूद रहेंगी। इसके अलावे दोनों नेताओं की दोपहर बाद और फिर शाम 6 भी मुलाकात होगी। हालांकि इस मुलाकात के एजेंडे के बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है और ममता ने भी इसे बस 'शिष्टाचार मुलाकात' बताया है, पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि पश्चिम बंगाल की सीएम इस दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच तीस्ता जल बंटवारे का मामला उठा सकती हैं। उनके बीच एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है, जिसे लेकर तृणमूल कांग्रेस की नेता मुखर रही हैं।