Hindi Samachar 20 मई:  सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले को वाराणसी डिस्ट्रिक्‍ट कोर्ट भेजा, लालू यादव के घर CBI की रेड

Hindi Samachar 20 May, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले को वाराणसी की सिविल कोर्ट से डिस्ट्रिक्‍ट कोर्ट में ट्रांसफर किया। शिवलिंग की सुरक्षा और नमाज की भी इजाजत दी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Hindi Samachar
20 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें 

Hindi Samachar 20 May: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा कर दिया गया। सीबीआई ने रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के आरोप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 के रोड रेज मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

SC का आदेश-जिला जज करेंगे अब ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, शिवलिंग की सुरक्षा जारी रहेगी, नमाज भी होगी

अब ज्ञानवापी केस से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई सिविल जज नहीं बल्कि जिला जज करेंगे। साथ ही कोर्ट ने मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा करने और नमाज जारी रखने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को वजू के लिए पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

शीना बोरा हत्याकांड: जमानत पर जेल से बाहर आई इंद्राणी मुखर्जी, बोली- मैं बहुत खुश हूं

शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी जमानत मिलने के बाद भायखला जेल से बाहर आई। उसने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मुखर्जी को दो सप्ताह के भीतर जमानदार मुहैया कराने का आदेश दिया। पढ़ें पूरी खबर

रेलवे घोटाला: लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों समेत 15 अन्य व्यक्तियों पर CBI ने दर्ज किया केस

रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन लेने के आरोप में सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी व पूव सीएम राबड़ी देवी व उनकी दो बेटियां समेत 12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

Hyderabad Encounter को सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी ने बताया फर्जी, पुलिसकर्मियों पर चलेगा हत्या का मुकदमा

सुप्रीम कोर्ट कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायिक जांच आयोग ने दिसंबर 2019 की कथित हैदराबाद मुठभेड़ में हुई हत्याओं की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की अनुमति दे दी है। कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक एसीपी रैंक समेत 10 पुलिस वाले फेक एनकाउंटर के आरोपी पाए गए। पढ़ें पूरी खबर

मस्क पर यौन शोषण का आरोप, मामला दबाने के लिए दिए दो करोड़ रुपये!

दुनिया के सबसे रईस शख्स और इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी को लेकिर किसी ट्वीट या ट्विटर डील की वजह से नहीं, बल्कि एक नए विवाद को लेकर चर्चा में हैं। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022: 'वो समय बहुत कठिन था, मेरे पिता 2-3 दिन भूखे रहे थे', रिंकू सिंह ने अपने संघर्ष की कहानी बताई

कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्‍लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी शानदार बल्‍लेबाजी से लोगों का दिल जीता है। रिंकू सिंह ने अपने कठिन समय को याद किया और बताया कि उनके पिता ने 2-3 दिन का खाना नहीं खाया था। पढ़ें पूरी खबर

क्या अपनी फिल्म की पब्लिसिटी के लिए सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन को कहा था अपना 'क्रश', ‌एक्टर ने बताया सच

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के लिए सुर्खियों में जगह बटोर रहे हैं। आज कार्तिक आर्यन की यह फिल्म रिलीज हो गई है जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की वजह से कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपनी एक्टिंग स्किल्स की वजह से दर्शकों की तारीफें अपने नाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर