Hindi Samachar,News,2 मई:बंगाल की सत्ता पर तीसरी बार काबिज हुईं दीदी,तमिलनाडु में डीएमके तो केरल फिर हुआ 'लाल'

Hindi Samachar, News, 2 मई: पश्चिम बंगाल में आए नतीजों के मुताबिक ममता बनर्जी में राज्य की जनता ने भरोसा दिखाया है, वहीं केरल में एलडीएफ की जबरदस्त वापसी,पढ़ें आज की प्रमुख खबरें:

 Hindi Samachar
2 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें  

नई दिल्‍ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी में राज्य की जनता ने भरोसा दिखाया है। टीएमसी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। तमिलनाडु में करुणानिधि और जयललिता के बाद अब स्टालिन बड़ा और कामयाब चेहरा बनकर उभरे हैं वहीं पुडुचेरी में NDA सत्ता के करीब है, देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 2 मई) के प्रमुख समाचार :-

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव Results 2021: बंगाल में ममता ने लगाई जीत की हैट्रिक, लेकिन खुद के जीतने पर सस्पेंस कायम

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी में राज्य की जनता ने भरोसा दिखाया है। टीएमसी एक बार फिर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है लेकिन बीजेपी 90 के करीब सिमट गई। पढ़ें पूरी खबर- 

तामिलनाड में जीती डीएमके, स्टालिन बने हीरो  तो केरल फिर हुआ 'लाल'

 केरल में पिछले चार दशक में सत्ता की अदला-बदली का चलन देखने को मिला है, लेकिन इस बार बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य में सत्ता पर काबिज वामदलों की अगुवाई वाला गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) एक बार फिर वापसी करते हुए नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर- 

Assam Poll Results: BJP की बड़ी जीत के पीछे ये रही बड़ी वजह, कांग्रेस को इसलिए पहुंचा नुकसान

असम में विधानसभा की 126 सीटों के लिए अब तक आए रुझानों यदि नतीजों में तब्दील हुए तो यहां सर्वानंद सोनोवाल की सरकार सत्ता में वापसी करेगी। अभी तक के 126 सीटों के रुझान सामने आए हैं जिनमें से भाजपा गठबंधन 80 सीटों और कांग्रेस गठबंधन 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पढ़ें पूरी खबर- 

Corona Crisis Updates: हरियाणा में 3 मई से सात दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि राज्य में तीन मई से सात दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री खट्टर गुरुग्राम में  कोरोना के हालात एवं इससे निपटने की व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर- 

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान-"मैं जगह खाली कर रहा हूं, अब नहीं बनाऊंगा चुनावी रणनीति"

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस  रुझानों में भारी बढ़त बनाए हुए है और भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है वहीं इस सारे घटना क्रम के बीच चुनाव के दौरान टीएमसी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है उन्होंने चुनावी रणनीति का काम छोड़ने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर- 

जोस बटलर ने IPL में अपना पहला शतक ठोका, खास क्‍लब में शामिल होते हुए बनाया रिकॉर्ड

राजस्‍थान रॉयल्‍स के ओपनर जोस बटलर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अरुण जेटली स्‍टेडियम में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। बटलर ने केवल 56 गेंदों में सैकड़ा जमाया। पढ़ें पूरी खबर-

कोरोना टीकाकरण के वक्त युवक ने इस बात पर जताई आपत्ति, मारने दौड़ पड़े मंत्री रविंद्र जायसवाल

कोरोना वायरस महामारी पूरे देश में कहर बरपा रखा है। उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में लगातार कोरोना के मामले आ रहे हैं। इस बीच वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। यूपी में शनिवार से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का सात जिलों में टीकाकरण शुरू हो गया है। पढ़ें पूरी खबर- 

रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहे नर्सिंग स्टाफ को पुलिस ने धर दबोचा, कोरोना मरीजों की मौत के बाद करते थे चोरी

कोरोना वयारस के बढ़ते के कारण इन दिनों एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की डिमांड काफी बढ़ गई है। साथ ही रेमडेसिविर की कालाबाजारी भी हो रही है। पुलिस लगातार रेमडेसिविर के धंधेबाजों पर लगाम कसन में जुटी हुई है। अब दिल्ली पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को अवैध रूप से बेचने वाले दो नर्सिंग स्टाफ को धर दबोचा है। पढ़ें पूरी खबर- 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर