नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सीमा पार करके देश के दुश्मनों का खात्मा करने वाले वीर सैनिक गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार नजर आने वाले हैं। अपाचे हमलवार हेलीकॉप्टर, चिनूक हेलीकॉप्टर और राफेल विमान सहित कई आधुनिक हथियार ऐसे हैं जो पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगे और देश की ताकत के प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा और भी ऐसी कई चीजें हैं जो गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार होने जा रही हैं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.