नई दिल्ली: दिल्ली में जामिया के पास नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। इस बीच पुलिस पर बसों में आग लगाने के आरोप लगे हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बवाल के बीच पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं और साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कुछ फोटोज और वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं। सिसोदिया ने बीजेपी पर पुलिस के जरिए उपद्रव फैलवाने और चुनाव से पहले आगजनी कराने की बात कही है।
मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये फ़ोटो देखिए।। देखिए कौन लगा रहा है बसों और कारों में आग।। यह फ़ोटो सबसे बड़ा सबूत है बीजेपी की घटिया राजनीति का.. इसका कुछ जवाब देंगे बीजेपी के नेता..'
इसके बाद उन्होंने तस्वीरों के साथ साथ एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'नाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है। AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है। इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है।'
आप नेता अमानत उल्ला खान ने भी सिसोदिया के ट्वीट को शेयर किया है। दिल्ली में जामिया के पास उपद्रव भड़काने के आरोप लग रहे हैं और उनका कहना है कि वह बवाल के दौरान वहां मौजूद ही नहीं थे। उन्होने इस बारे में ट्वीट भी किया।
आप नेता संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'वाह रे दिल्ली पुलिस तुम्हारे पास सिर्फ़ मार पीट के सिवाय अब कोई काम नही कभी वक़ीलों को मारो कभी महिलाओं को मारो कभी दिव्यांग़ों को मारो आज छात्रों को बर्बरता पूर्वक पीट दिया कहाँ हैं गृह मंत्री जी? असम की आग पूरे देश में फैल रही है “रोम जल रहा है नीरो बंसी बजा रहा है'
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.