नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने अपने संचालन के 17 साल पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में यह सर्वाधिक पसंदीदा सार्वजनिक परिवहन के रूप में उभरी है। दिल्ली मेट्रो रोजाना 253 स्टेशनों से करीब 350 किलोमीटर का सफर तय करती है। इन सालों में दिल्ली मेट्रो का लगातार विस्तार हुआ है और अब यह राजधानी के प्रत्येक कोने से गुजरने लगी है। गाजियबाद और नोएडा में इसके विस्तार ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया है।
दिल्ली मेट्रो के इतिहास की अगर बात करें तो इसका सफर 8.5 किलोमीटर की दूरी पर 24 दिसंबर 2002 से शुरु हुआ। दिल्ली में पहली मेट्रो तीस हजारी और शाहदरा स्टेशनों के बीच चली जिसे रेड लाइन के नाम से जाना गया। समय गुजरने के साथ दिल्ली मेट्रो का विस्तार होता चला गया और आज यह मेट्रो राजधानी की पहचान बन गई है। दिल्ली मेट्रो का निर्माण जापान की मदद से किया गया है।
मौजूदा समय में राजधानी में नौ रंग की मेट्रो देखने को मिलती है-
इस मौके के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में दिल्ली मेट्रो के विकास एवं विस्तार पर एक ऑडियो-विजुअल शो तैयार किया गया है। इसके अलावा पपेट एवं म्यूजिक शो के जरिए लोगों को आकर्षित किया जा रहा है।
इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मंगू सिंह ने दिल्ली मेट्रो से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया और इस सार्वजनिक परिवहन की खूबियां बताईं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.