नई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के लॉन्च पैड पर भारतीय सेना ने आर्टिलरी के जरिए निशाना साधा और आतंकियों के कैंप को तबाह कर दिया। भारतीय फौज की इस कार्रवाई के बाद पाक सेना की तरफ से बयान आया कि यह तो उकसाने वाली कार्रवाई है। इसके साथ ही पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री शेख रासिद ने कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो उस लड़ाई में टैंकों का इस्तेमाल नहीं होगा बल्कि वो परमाणु युद्ध होगा।
शेख राशिद अहमद की इस गीदड़भभकी का जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रामक अंदाज में किसी के साथ पेश नहीं आया। भारत ने न तो किसी देश पर हमला किया और न ही किसी के एक इंच जमीन पर कब्जा किया। लेकिन भारतीय फौज किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए तैयार है। अगर किसी मुल्क ने भारत पर बुरी नजर डालने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.