नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश 21 दिनों के लिए पूरी तरह लॉकडाउन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत मंगलवार को कहा कि यह लॉकडाउन कर्फ्यू जैसा ही है। उन्होंने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जरूरत की चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी। दूध, दवा और सब्जी के लिए लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ सकता है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि घर से बाहर निकलते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए। बाहर निकलते समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखा जा सकता है।
घर की जरूरतों से जुड़े वस्तुओं एवं सामान की खरीदारी करने के लिए आप यदि बाहर निकल रहे हैं तो आप इन बातों का ख्याल जरूर रखें। ये सावधानियां बरतकर संक्रमण में आने से काफी हद तक बचा जा सकता है-
भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। इस संक्रमण की संख्या 500 को पार कर गई है। यह वायरस आगे और न फैले इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने एहतियाती कदम उठाए हैं। कई राज्यों ने कर्फ्यू की घोषणा की है। देश में 31 मार्च तक ट्रेन सेवाएं बंद कर दी गई हैं और घरेलू विमान सेवा को स्थगित किया गया है। सरकार ने इस वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए जनता का सहयोग चाहती है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.