नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'सीएए के विरोध के नाम पर हिंदुओं को अपमानित करने की कांग्रेस की आदत बन गई है।' पात्रा ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां सीएए और एनपीआर के विरोध के नाम पर माहौल खराब कर रही हैं। प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन इस विरोध की आड़ में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां हिंदुओं को अपमानित कर रही हैं।'
भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए पात्रा ने कहा, 'दो दिनों पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि मुस्लिमों के कहने पर कांग्रेस ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई क्योंकि भाजपा मुस्लिमों की सबसे बड़ी शत्रु है। इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी केवल मुस्लिमों से पूछकर सरकार बनाती है। वह इस बारे में हिंदू अथवा अन्य समुदायों से बात नहीं करती है।'
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने कुछ दिनों पहले एक बैठक में कहा कि मुस्लिम अपने पूर्वजों के कब्र के बारे में बता सकते हैं लेकिन हिंदू यह नहीं बता सकते कि उनके पूर्वजों का अंतिम संस्कार कहां पर हुआ था। एआईएमआईएम के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुस्लिमों ने इस देश पर 800 सालों तक शासन किया और इस दौरान उन्होंने कई स्मारक बनाकर दिए लेकिन हिंदू शासकों ने क्या दिया?'
पात्रा ने ओवैसी को जवाब देते हुए कहा, 'मैं उन्हें बताऊंगा कि हिंदुओं ने इस देश को क्या दिया। हिंदुओं ने इस देश को सहिष्णु होना सिखाया। उन्होंने देश को बड़ी सभ्यता और गरिमामय बनाया।' भाजप नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है और इसका नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं बल्कि मुस्लिम लीग कांग्रेस (एमएलसी) है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.