नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे के मालिक वी जी सिद्धार्थ लापता हैं। उनकी खोज में तमाम टीमें जुटी हुई हैं। लेकिन वो कहां पर हैं इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। कर्नाटक के सभी दलों के नेताओं ने एस एम कृष्णा के घर दस्तक दी। बता दें कि सीसीडी के मालिक वी जी सिद्धार्थ एस एम कृष्णा के दामाद हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डी के शिवकुमार का कहना है कि उन्हें पता है कि वी जी सिद्धार्थ आसानी से हार मानने वालों में नहीं हैं। जिस तरह से उनके लापता होने की खबर आई उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। वो देश के लिए पूंजी है। वो ये नहीं कह सकते हैं कि वो लापता हैं या किसी और ने उन्हें अपने साथ ले गया है।
इस विषय पर बीजेपी सांसद शोभा करंदालजे ने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और सिद्धार्थ की खोज में मदद करने की अपील की।
वी जी सिद्धार्थ का एक खत भी सामने आया है जिसमें वो परेशानियों का जिक्र कर रहे हैं। चिट्ठी( स्रोत की पुष्टि नहीं है) में वो कहते हैं कि कंपनी पर काफी कर्ज है और लेनदारों का दबाव बढ़ता जा रहा है।
वी जी सिद्धार्थ के लापता होने के बारे में बताया जा रहा है कि वो बेंगलुरु से सकलेशपुर के लिए निकले थे। लेकिन ड्राइवर से मेंगलुरु चलने के लिए कहा। नेत्रावती नदी के पुल पर जब उनकी कार पहुंची तो ड्राइवर से बोले कि वो कुछ दूर जाकर इंतजार करे। ड्राइवर इंतजार करता रहा। करीब 30 मिनट बीत जाने के बाद जब उसने संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच्ड ऑफ आने लगा। इसके बाद उसने सिद्धार्थ के परिवार को जानकारी दी । जानकारी मिलने के बाद उनकी खोज में कार्रवाई शुरू हुई।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.