नई दिल्ली।CCD owner VG Siddhartha Dead Body: 'कैफे कॉफी डे' के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की गुमशुदगी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे और उन्हें ढ़ूंढ़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार बुधवार की सुबह उनकी डेड बॉडी बरामद हुई है, नेत्रावती नदी से उनका शव मिला।
पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ को दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रावती नदी के पुल के पास सोमवार रात आखिरी बार देखा गया था।
बताते हैं कि एक मछुआरे ने दावा किया कि उसने किसी को पुल से छलांग लगाते देखा था इस खबर के बाद से सिद्धार्थ का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ, कोस्ट गार्ड, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग और तटीय पुलिस की टीमों ने उस पुल के नीचे नेत्रावती नदी के पानी में तलाश कर रही थी। सर्च अभियान में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जुटे थे और नदी में उनकी तलाश के लिए करीब करीब 25 नावों को जुटाया गया था।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ सोमवार की दोपहर बेंगलुरु से हासन जिले के सक्लेशपुर के लिए निकले थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने कार ड्राइवर से मंगलुरु चलने को कहा। पुलिस ने बताया कि नेत्रावती नदी पर बने पुल के पास वह कार से उतर गए और उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।
इसके बाद सिद्धार्थ की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, रात भर नदी में निगरानी रखी गई, स्पेशल सर्च लाइट का इस्तेमाल किया गया और रात में गतिविधियों की जांच के लिए नदी के दोनों किनारे पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था जिसके बाद उनका शव बुधवार की सुबह मिला है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है कि वो सीसीडी पर चढ़े हुए कर्ज को लेकर परेशान थे वहीं वी जी सिद्धार्थ का एक खत भी सामने आने की बात कही जा रही है जिसमें वो कई तरीके की परेशानियों की बात कर रहे हैं ऐसा कहा जा रहा है।
मेंगलुरु पुलिस का कहना है कि बुधवार को सुबह में उनकी डेड बॉडी मिली है। इस संबंध में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और इस बारे में आगे की जांच की जाएगी ताकि इस मामले से जुड़ी सारी बातों को सामने लाया जा सके।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।