नई दिल्ली: अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान का अवतार बताया है। उन्होंने कहा कि भगवान ने दोनों को देश की कायाकल्प करने के लिए भेजा है। उन्होंने साथ ही कहा कि देश वहीं मजबूत है जहां हिंदूवादी सोच के लोग अधिक हैं, जहां मुस्लिम और ईसाई अधिक हैं वहां देश कमजोर है।
एएनआई के मुताबिक, सुरेन्द्र सिंह ने कहा, 'देश सबल वहीं पर है जहां पर हिंदुवादी सोच के लोग ज्यादा हैं। जहां भी मुस्लिम और ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है। भारत और भातीयता पर विश्वास करने वाले कम हैं।'
बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुके और उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को अवतार बता दिया। उन्होंने कहा, 'मोदी जी और योगी जी को अवतार के रूप में भगवान ने भेज दिया है। मैं तो कह रहा हूं बार-बार, मान लीजिए देश के कायाकल्प के लिए, हिंदुस्तान को हिदुत्व की विचारधारा से रंगीन बनाए रखने के लिए, भगवान ने योगी जी और मोदी जी को भेज दिया है।'
गौरतलब है कि कुछ दिन सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि मुसलमानों को'पशुवादी प्रवृत्ति' का कहकर विवाद पैदा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन मुसलमानों की 50 पत्नियां और 1,050 बच्चे हैं, वे 'पशुवादी प्रवृत्ति' के हैं। उन्होंने कहा था, 'आपको पता है मुस्लिम धर्म में लोग 50 पत्नियां रख सकते हैं और 1,050 बच्चे पैदा कर सकते हैं। यह कोई परंपरा नहीं है यह पशुवादी प्रवृत्ति है।'
सिंह ने यह भी कहा था कि वर्ष 2024 में जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने 100 साल पूरे कर लेगा, तब भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाएगा।
उन्होंने पश्चिम बंगाल को 'लंका' बताते हुए कहा था, 'आधा पश्चिम बंगाल तबाह हो चुका है और बाकी को विधानसभा चुनाव के बाद कर दिया जाएगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।