मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों ने टाइम्स नाउ को बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील गुरुवार सुबह 10.30 बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आए लेकिन मुख्यमंत्री पद की मांग पर शिवसेना के अड़ने के बाद दोनों पार्टियों में गतिरोध बन गया। वहीं शिवसेना का कहना है कि बीजेपी सबसे बड़ा दल है और उसे सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए और विधानसभा में बहुमत साबित करना चाहिए।
शिवसेना के संजय राउत ने कहा, 'हम महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की। अगर भाजपा के नेता कल राज्यपाल से मुलाकात कर रहे हैं, तो वे दावा करें कि उन्हें सरकार बनानी चाहिए क्योंकि वे सबसे बड़ी पार्टी हैं।'
भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'आप कितना भी प्रयास कर लें, आप पानी को अलग नहीं कर सकते। शिवसेना और बीजेपी साथ हैं। हमने आज किसान मुद्दे पर एक अच्छी बैठक की। हमें खबर का इंतजार करना चाहिए, अच्छी खबर कभी भी आ सकती है।'
वहीं कांग्रेस के अशोक चव्हाण ने कहा, 'महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति इसलिए है क्योंकि भाजपा अपने सहयोगियों को विश्वास में नहीं ले रही है। इस कारण शिवसेना परेशान है और दोनों के बीच तनाव है। शिवसेना के गठबंधन से हटने तक कोई समाधान नहीं हो सकता है।'
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के 13 दिनों बाद भी सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है। इस तरह की अफवाहों का दौर चल रहा है कि एनसीपी सरकार गठन में शिवसेना का समर्थन कर सकती है। हालांकि बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया कि वो विपक्ष में ही बैठेंगे। पवार ने कहा कि भाजपा-शिवसेना सरकार मौजूदा परिदृश्य में राज्य में एकमात्र व्यवहार्य विकल्प है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.