नई दिल्ली: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले शरद पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को एक के बाद एक कई बड़े झटके लग रहे हैं। एनसीपी के कई नेताओं ने हाल ही में पार्टी का साथ छोड़ दिया है। पार्टी छोड़ने वाले कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा लिया है। कई नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने पर एनसीपी प्रमुख पवार ने बीजेपी पर निशाना साधा था जिसपर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पवार साहब को अपनी पार्टी में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'बीजेपी ने कभी दूसरों पर दबाव बनाने की राजनीति नहीं की। पिछले 5 वर्षों में सरकार ने कई चीनी फैक्ट्रियों की मदद की, जो कठिन समय का सामना कर रही थीं। एक लंबी लिस्ट है लेकिन किसी को भी इसके लिए बीजेपी में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया। पवार साहब को अपनी पार्टी में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।'
फडणवीस ने आगे कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं मगर कुछ चुने हुए लोगों को ही पार्टी में शामिल किया जाएगा। ईडी की जांच में शामिल किसी भी शख्स को पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। हम किसी को आमंत्रित नहीं कर रहे हैं लोग खुद हमसे संपर्क कर रहे हैं।'
गौरतलब है कि शरद पवार ने रविवार को देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के अन्य मंत्रियों पर विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेताओं की खरीद-फरोख्त में लगे होने का आरोप लगाया था। साथ ही पवार ने बीजेपी पर जांच एजेंसियों और सरकारी वित्तीय निकायों का दुरुपयोग कर नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया। एनसीपी प्रमुख ने कहा था, 'मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अन्य मंत्री खुद इस काम (अन्य दलों के नेताओं को लुभाने) में पूरी तरह से लगे हुए हैं। अन्य दलों के नेताओं को फोन कर रहे हैं और उनसे जुड़ने के लिए कह रहे हैं।'
पवार ने कहा था, 'पंढरपुर में कल्याण काले (पूर्व विधायक) की चीनी मिल मुश्किल स्थिति में थी। राज्य सरकार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उसे 30-35 करोड़ रुपए दिए और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए कहा। चूंकि वह अपने कारखाने को बचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पाला बदल लिया।' पवार ने दावा किया कि एनसीपी की प्रदेश महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ को भी डराकर बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।