पटना : बिहार के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। राजधानी पटना के कई इलाकों में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश और आकशीय बिजली गिरने से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में राज्य में जहां 10 से अधिक लोगों की मौत की रिपोर्ट्स सामने आ रही है, वहीं राजधानी पटना में पुलिस विभाग की एक इमारत और टेंट पर पेड़ गिरने से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पटना में पुलिस विभाग की जिस इमारत पर पेड़ गिरा है, उसमें मैगजीन रखे जा रहे था। पास में ही पुलिसवालों का एक टेंट भी था, जहां कई पुलिसकर्मी रुके हुए थे। मंगलवार को भारी बारिश के कारण यहां एक विशाल पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में पुलिस की इमारत और टेंट भी आ गए। यहां पेड़ गिरने से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं और आकाशीय बिजली गिरने के कारण पहले ही यहां कई लोगों की जान जा चुकी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। आकाशीय बिजली गिरने के कारण राज्य में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.