नई दिल्ली। Ram Mandir Ayodhya Case UDPATES: अयोध्या टाइटल केस मामले में 40वें और अंतिम दिन की सुनवाई पूरी हो गई है। अब देश को उस ऐतिहासित फैसले का इंतजार है जिस मामले में 40 दिनों तक सुनवाई हुई। बुधवार को जिरह के दौरान वकीलों के व्यवहार से चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इस हद तक आहत हुए कि उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है सुनवाई आज के ही दिन पूरी होगी।
इससे पहले 39 दिन की जिरह में हिंदू और मुस्लिम पक्षों की तरफ से दिलचस्प दलीलें दी गईं। 40वें दिन की सुनवाई की खास बात ये है कि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को जिरह के लिए एक घंटे का समय मिला था, जबकि दूसरे पक्षों को 45 से 55 मिनट का समय दिया गया था।
हिंदू महासभा की तरफ से राम मंदिर के संबंध में एक नक्शा पेश किया गया था। लेकिन मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने उस नक्शे को बकवास बताते हुए फाड़ दिया था। उनके इस आचरण पर सीजेआई रंजन गोगोई खफा भी हुए थे।
अब इस मुद्दे पर राजीव धवन ने सफाई देते हुए कहा कि जब उन्होंने कहा कि वो नक्शा फाड़ना चाहते हैं तो चीफ जस्टिस ने कहा कि आपकी मर्जी। उन्होंने चीफ जस्टिस की मर्जी को सहमति माना और नक्शे को फाड़ दिया।
इस संबंध में नक्शे के प्रकाशक ने कहा कि राजीव धवन ज्ञानवान हैं और वो इस बात को समझ रहे थे कि अगर नक्शे को अदालत के सामने रखा जाएगा तो उनका दावा कमजोर पड़ जाएगा। इस वजह से धवन ने नक्शे को फाड़ दिया।
इस केस से जुड़े मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अदालत का फैसला जो भी हो सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए। वो देश की तरक्की के लिए ही सोचते हैं। वो यह मानते हैं कि विवाद किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। अगर हम इस तरह के मनोभाव के साथ चलेंगे तो हिंदुस्तान की जो अपनी खासियत है उस पर असर होगा। इस बीच ये भी खबर है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना दावा छोड़ सकता है।
Ram Mandir Ayodhya Case (राम मंदिर मामला) UDPATES
मध्यस्थता कमेटी की तरफ से सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हलफनामा देने का फैसला किया था उसमें कुछ शर्ते भी लगाई गई थीं। लेकिन वक्फ बोर्ड के वकील शकील अहमज सैयद का कहना है कि बिना चर्चा कोई फैसला कैसे कर सकता है।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.