नई दिल्ली: विश्व के कई देशों के बाद अब कोरोना वायरस भारत में भी धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। भारत में अब तक 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।निर्भया के साथ दरिंदगी के सभी चार दोषियों को फांसी के लिए कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है। आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
Coronavirus: कोरोना के मद्देनजर अलर्ट पर मुंबई, BMC की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी
विश्व के कई देशों के बाद अब कोरोना वायरस भारत में भी धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। भारत में अब तक 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के जो मामले सामने आए हैं उनमें 16 विदेशी और 13 भारतीय हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
निर्भया के दोषियों को अब 20 मार्च को दी जाएगी फांसी, कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट
निर्भया के साथ दरिंदगी के सभी चार दोषियों को फांसी के लिए कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है। यह दोषियों को फांसी देने के लिए कोर्ट की ओर से जारी किया गया चौथा डेथ वारंट है। इस नए वारंट के अनुसार, अब निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाएगी। जानकारों के मुताबिक, दोषियों के सभी कानूनी अधिकार समाप्त हो गए हैं, जिससे देखते हुए उन्हें 20 मार्च को फांसी दिया जाना तय माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा ताहिर हुसैन गिरफ्तार,दिल्ली हिंसा और IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में है आरोपी
आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। ताहिर गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष सरेंडर करने पहुंचा था लेकिन कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। ताहिर पर दिल्ली हिंसा में लोगों को उकसाने और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पढ़ें पूरी खबर-
कोरोना वायरस के खौफ से डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं है अछूते, हफ्तों से नहीं छुआ अपना चेहरा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एहतियातन अपना चेहरा हफ्तों से नहीं छुआ है और ऐसा करना वह मिस कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से कहा, मैंने हफ्तों से, हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है! मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर-
टीम इंडिया के नए मुख्य सेलेक्टर सुनील जोशी का पहला बयान आया, ये होगा सबसे बड़ा चैलेंज
भारतीय क्रिकेट टीम को चुनने के लिए अब चयन समिति को नया मुखिया मिल गया है। काफी इंतजार हुआ, तकरीबन 44 आवेदनकर्ताओं में से 5 को शॉर्टलिस्ट किया गया और बुधवार को इन पांचों का इंटरव्यू करने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति ने सुनील जोशी के नाम पर मुहर लगा दी। सुनील जोशी अब एमएसके प्रसाद की जगह लेंगे। पढ़ें पूरी खबर-
सगे भाई संग बिकिनी में मस्ती करती दिखीं सैफ की बेटी सारा अली खान, यूजर्स ने उठाए संस्कारों पर सवाल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपने सगे भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीरों में सारा अली खान समंदर किनारे बिकिनी में नजर आ रही हैं, वहीं इब्राहिम भी शार्ट्स में नजर आ रहे हैं। सारा अली खान ने यह तस्वीरें इब्राहिम को जन्मदिन में शुभकामना देते हुए डाली हैं। जैसे ही सारा अली खान ने यह तस्वीरें पोस्ट कीं, तुरंत यह वायरल हो गईं। पढ़ें पूरी खबर-
गैर मर्द से सेक्स करने पर दी रूह कंपाने वाली सजा, महिला पर सबके सामने बरसाए कोड़े
आठ लोगों के साथ एक महिला को सबके सामने कोड़े मारने की एक घटना सामने आई है। इंडोनेशिया में महिला को शरिया कानून तोड़ने और नैतिकता का उल्लंघन करने को लेकर सजा दी गई। महिला सफेद कपड़ों में सार्वजनिक तौर अपने घुटनों पर बैठी नजर आई और पूरी तरह से महरून रंग के कपड़ों में ढकी एक महिला पुलिसकर्मी भी उसके साथ स्टेज पर मौजूद थी। पढ़ें पूरी खबर-
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.