नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण मामलों की तादाद 40 हजार के से अधिक हो गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरल के चलते 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम ने कहा- बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ऐसा विवादित ट्वीट किया है जिस पर घमासान मचना तय है। अमेरिकी बिजनेस टाइकून वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक को कोरोना महामारी के बीच पहली तिमाही में करीब करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी सुर्खियों के बारे में।
भारत में 40 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 1300 से अधिक की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,487 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की जान चली गई है। वहीं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई है, जिसमें 28,070 सक्रिय हैं, 10,887 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 1306 की मौत हो चुकी है।
आज देशव्यापी लॉकडाउन 2 समाप्त हो रहा है, हालांकि कल यानी 4 मई से देशभर में लॉकडाउन 3 की शुरुआत होगी, जो कि 17 मई तक चलेगा। हालांकि ये लॉकडाउन अलग होगा। ये रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में अलग-अलग तरीके से लागू होगा। रेड में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा तो ग्रीन जोन में कई तरह की छूट मिलेंगी। पढ़िए आज दिनभर के अपडेट
पीएम मोदी ने दी हंदवाड़ा के शहीदों को श्रद्धांजलि, कहा- बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाबलों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा में शहीद हुए हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की और हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए अथक परिश्रम किया। उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति संवेदना।' आतंकवादियों के साथ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। पढ़ें पूरी खबर-
कोरोना वायरस: 10 लाख टेस्ट के बाद भारत के लिए अच्छी खबर, अमेरिका-यूरोप की थी हालत खस्ता
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भारत की प्रगति की तुलना करते हुए आंकड़े जारी किए। आईसीएमआर ने भारत की अमेरिका, इटली, स्पेन और जर्मनी जैसे देशों से तुलना की है। आंकड़ों के अनुसार, भारत एक मिलियन यानी 10 लाख कोरोना टेस्ट का करने के बाद घातक प्रकोप का मुकाबला करने में सफलता हासिल करता हुआ दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबर-
पंजाब में सिख तीर्थयात्रियों को कोरोना, दिग्विजय बोले- तबलीगी मरकज से कोई तुलना?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ऐसा विवादित ट्वीट किया है जिस पर घमासान मचना तय है। दरअसल दिग्विजय ने एक सवालिया ट्वीट करते हुए सिख श्रद्धालुओं की तुलना तबलीगी जमात के सदस्यों से कर दी। दिग्विजिय सिंह के इस ट्वीट पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष मनजिंदर सिरसा भड़क गए और उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। पढ़ें पूरी खबर-
वॉरेन बफेट के डूबे 3.5 लाख करोड़ रुपए, बोले- दुनिया बदल गई, मुझे पता नहीं चला
अमेरिकी बिजनेस टाइकून वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक को कोरोना महामारी के बीच पहली तिमाही में करीब 50 बिलियन डॉलर (करीब 3.5 लाख करोड़ रुपए) का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि इसने अपने सभी एयरलाइन शेयरों को भी बेच दिया है। बर्कशायर ने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के लिए उपभोक्ता मांग कम होने के कारण आर्थिक नुकसान को कम करने के लिए जरूरी एक्शन उठाया है। कहा गया कि कंपनी मजबूती के साथ भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि उपभोक्ता फिर से पहले की तरह खरीद शुरू करेंगे। पढ़ें पूरी खबर-
ऐसा क्यों बोले गौतम गंभीर, विराट महान खिलाड़ी लेकिन वर्तमान में रोहित शर्मा हैं सर्वश्रेष्ठ
कोरोना वायरस की वजह से चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से सभी खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। ऐसे में अपने-अपने घरों पर रहते हुए सभी वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए यादों का पिटारा प्रशंसकों के साथ साझा कर रहे हैं और क्रिकेट के मौजूदा दौर के खेल और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में अपने बोल्ड कमेंट्स के लिए जाने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने भी टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा की है। पढ़ें पूरी खबर-
Video: जब ऋषि कपूर ने कैंसर को दी थी मात, फिर वो कैसे इस बीमारी से हार गए
अपने लाखों फैंस का दिल तोड़कर ऋषि कपूर एक ऐसी दुनिया में चले गए जहां से कोई लौट कर नहीं आता है। 2018 में जब ऋषि कपूर को ये पता चला था कि उन्हें कैंसर है उन्होंने इस बीमारी से लड़ने का फैसला किया था। पत्नी नीतू सिंह के साथ ऋषि कपूर इलाज के लिए न्यूयार्क गए। न्यूयार्क में ऋषि कपूर पूरे ग्यारह महीने तक एक योद्धा की तरह कैंसर से लड़ते रहे और फिर जीत कर वापस लौटे। वो ठीक हो चुके थे। ग्यारह महीने बाद घर लौटने की खुशी ऋषि कपूर के साथ ही उनके परिवारवालों के चेहरे पर भी दिख रही थी। पढ़ें पूरी खबर-
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.