नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक के बाद शुक्रवार रात को दूसरी मौत दिल्ली में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक का प्रस्ताव रखा है, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी सुर्खियों के बारे में-
Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 26 मामले, उत्तराखंड ने किया महामारी घोषित
भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक के बाद शुक्रवार रात को दूसरी मौत दिल्ली में हुई। कोरोना वायरस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह पहली मौत है और देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 84 हो गई है। वहीं कोरोना की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है। कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए 84 लोगों के संपर्क में आए 4,000 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर-
मध्य प्रदेश में कम नहीं हो रही कमलनाथ सरकार की मुश्किलें, अब राजभवन पहुंची बीजेपी
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही 22 विधायकों के इस्तीफे के कारण अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने खुलकर सियासी घेराबंदी शुरू कर दी है। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर उनसे 16 मार्च से पहले राज्य विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर-
कोरोना वायरस पर पीएम मोदी की इस पहल को पाकिस्तान की हां, करतारपुर कॉरिडोर पर लिया ये फैसला
दुनियाभर में कोरोना वारयस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए भारत से तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद पाकिस्तान ने भी हामी भर दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि वह दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से प्रस्तावित दक्षेस देशों के नेताओं के वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा। पढ़ें पूरी खबर-
इराक ने अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट से किया हमला, सुरक्षाकर्मियों की मौत
उत्तरी बगदाद में अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों के ठिकानों पर रॉकेट से हमले किए गए। इसी तरह का हमला कुछ दिनों पहले हुए था जिसमें दो अमेरिकी सहित तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। पहचान गुप्ता रखने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि कैंप ताजी में हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पढ़ें पूरी खबर-
आईपीएल के निलंबन के बाद बीसीसीआई ने घरेलू मैचों को लेकर किया बड़ा फैसला
बीसीसीआई द्वारा शुकवार को आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित और भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को स्थगित करने के बाद शनिवार को घरेलू मैचों के आयोजन पर भी बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से शेष भारत और रणजी चैंपियन सौराष्ट्र के बीच होने वाले ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट निलंबित कर दिये हैं। पढ़ें पूरी खबर-
कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थियेटर, दोबारा रिलीज होगी इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम'
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने सिलवर स्क्रीन पर कमबैक किया है और हाल ही में उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला लेकिन कोरोना वायरस फिल्म की परेशानी का सबब बन गया है। देश के कई राज्यों में थियेटर बंद कर दिए गए हैं जिससे फिल्म को भारी नुकसान होगा। पढ़ें पूरी खबर-
शादी के लिए दूल्हे की तलाश में थी महिला, मेट्रोमोनियल साइट पर जिससे हुआ प्यार- उसी ने किया रेप
27 साल की महिला के साथ कथित तौर पर एक 30 वर्षीय शख्स ने रेप किया। दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में शादी की बात करके महिला को शख्स ने हवस का शिकार बनाया। महिला तलाक की प्रक्रिया से होकर गुजर रही थी और इसके साथ ही दूसरी शादी का विकल्प पर भी विचार कर रही थी। पढ़ें पूरी खबर-
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.