नई दिल्ली : देश-दुनिया में 20 अक्टूबर, शनिवार को कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। सेना की इस कार्रवाई में कई पाक सैनिक भी मारे गए हैं और आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त हुए हैं।वहीं हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार सुबह वोट डाले जाने हैं। दिनभर की सुर्खियों पर एक नजर :
भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, पीओके के जुरा, एथमुकाम और कुंडलाशाही में आतंकवादी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना की आर्टिलरी गन्स (तोपों) द्वारा कल रात निशाना बनाया गया। दरअसल, विश्वसनीय इनपुट्स से जानकारी मिली थी कि वहां सक्रिय आतंकवादियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी के बाद ये कार्रवाई की गई। पूरी खबर पढ़ें
रांची टेस्ट में रोहित शर्मा के दोहरे शतक की बदौलत मजूबत स्थिति में भारत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल भी खराब रोशनी के कारण जल्दी खत्म करने का फैसला अंपायर्स ने किया। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला दोहरा शतक(212) जड़ा और अजिंक्य रहाणे 3 साल बाद घरेलू सरजमीं पर शतक जड़ने में कामयाब हुए। रोहित 212 और रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए। पूरी खबर पढ़ें
कमलेश तिवारी मर्डर: ATS को मिला अहम सबूत
हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक अहम सबूत हाथ लगा है। जांच के दौरान पुलिस ने लखनऊ में एक होटल से खून से सना हुआ भगवा कुर्ता बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक होटल के रजिस्टर में चेक इन करने वाले दोनों आरोपियों ने अपना असली नाम लिखा था। पूरी खबर पढ़ें
पाकिस्तान का दावा- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे मनमोहन सिंह
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 9 नवंबर को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में एक आम आदमी की तरह शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ें
Bigg Boss 13 में सेफ हुईं Rashmi Desai-Mahira Sharma, वीकेंड का वार में Salman Khan लाए नया ट्विस्ट
बिग बॉस-13 में जल्द ही तीसरा एविक्शन होने वाला है। जैसा कि पहले ही दलजीत कौर और कोएना मित्रा घर से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में बिग बॉस-13 के इस वीकेंड का वार भी सलमान खान अब अन्य कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें
महिला ने पांचवी बच्ची को जन्म दिया तो पति ने फोन पर दे दिया तलाक, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने पांचवी बार लड़की को जन्म दिया था। महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उस शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.