नई दिल्ली: देश और दुनिया में शुक्रवार (09 नवंबर) को कई घटनाएं सामने आई हैं।अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और विवादित भूमि का अधिकार राम लला विराजमान को सौंप दिया गया है। ओडिशा के कई हिस्सों में चक्रवात 'बुलबुल' के असर से जहां तेज बारिश हुई है तूफान अब पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है वहीं गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया।आइए एक नजर डालते हैं आज की दिन भर की सुर्खियों पर-
अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ, मस्जिद के लिए मिलेगी जमीन, फैसले से AIMPLB संतुष्ट नहीं
अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट ने 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला को देने का आदेश दिया है, जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग से 5 एकड़ जमीन दी जाएगी। केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वो 3 महीने में मंदिर बनाने की व्यवस्था करे। पूरी खबर पढ़ें-
Cyclone Bulbul: ओडिशा में 'बुलबुल' की आहट, पश्चिम बंगाल में आज रात दे सकता है दस्तक, हवाई सेवाएं निलंबित
ओडिशा के कई हिस्सों में चक्रवात 'बुलबुल' के असर से जहां तेज बारिश हुई है और कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, वहीं यह चक्रवाती तूफान अब पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। यह आज (शनिवार, 9 नवंबर) रात 8 बजे से 11 बजे के बीच राज्य में दस्तक दे सकता है, जिस दौरान तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें-
करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित, पीएम मोदी ने इमरान खान को दिया धन्यवाद
गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज (शनिवार, 9 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित किया। यह कॉरिडोर पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर के गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ेगा। पूरी खबर पढ़ें-
Ayodhya title suit case verdict:'सुप्रीम' फैसला अब अंतिम है ! यूपी सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड नहीं करेगा अपील
अयोध्या टाइटल सूट केस में सुप्रीम फैसला आ चुका है। अदालत ने 5-0 से विवादित 2.77 एकड़ जमीन को रामलला विराजमान के हवाले कर दिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का निर्देश दिया। पूरी खबर पढ़ें-
बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर रोहित शर्मा, ये कारनामा करने वाले होंगे पहले भारतीय
'हिटमैन' के नाम से मशहूर भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से जमकर बोल रहा है। उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेटर में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। पूरी खबर पढ़ें-
नवाज शरीफ इलाज के लिए जाएंगे लंदन, क्या इमरान सरकार से हुई है कोई डील?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके इलाज के लिए अब वह विदेश जाएंगे। नवाज को इलाज के लिए उनके भाई शाहबाज शरीफ लंदन लेकर जाएंगे। इससे पहले उनकी बेटी मरयम नवाज कहा था कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता ने डॉक्टरों और परिवार की सलाह पर इलाज के लिए लंदन जाने की बात मान ली है। पूरी खबर पढ़ें-
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.