अहमदाबाद से लंदन जा रही Air India Flight कैंसिल, तकनीकी खराबी के कारण लिया गया फैसला
Air India Flight Cancelled: एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

फाइल फोटो
Air India Flight Cancelled: एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है इसके पीछे तकनीकी खराबी बताई जा रही है। बता दें कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट का यह वो वाला ही रूट है, जिस पर AI-171 क्रैश हुआ था, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एअर इंडिया के इस विमान AI-159 को 17 जून यानी मंगलवार की दोपहर 1.10 बजे अहमदाबाद से रवाना होना था।
इसका लंदन पहुंचने का समय शाम 6.25 बजे बताया गया पर ये फ्लाइट रवाना ही नहीं हो पाई और तकनीकी खराबी के कारण एअर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
एयर इंडिया का विमान (AI-159), जो पिछले सप्ताह की दुर्घटना के बाद अहमदाबाद से लंदन जाने वाली पहली उड़ान संचालित करने वाला था, तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को उड़ान नहीं भर सका लंदन जाने वाली उड़ान को आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरनी थी। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Air India के विमान में खराबी, जा रहा था सैन फ्रांसिस्को से मुंबई, कोलकाता में उतारे गए यात्री-Video
दुर्भाग्यपूर्ण AI-171, जो पिछले सप्ताह अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 274 लोग मारे गए थे, को घटना के बाद हटा दिया गया और उसकी जगह AI-159 को लाया गया।
एक और विमान को भी उतारना पड़ा थाबता दें कि इससे पहले सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण मंगलवार को कोलकाता के हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा था, फ्लाइट AI180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर 00:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई।
पीटीआई द्वारा शेयर किए गए दृश्यों में एयर इंडिया के विमान का बायां इंजन कोलकाता हवाई अड्डे पर टरमैक पर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा था, जबकि ग्राउंड स्टाफ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

Mehul Choksi: अदालत ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ सुनवाई पर 8 अगस्त तक लगाई रोक

INS Nistar: नौसेना में शामिल हुआ भारत का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल 'आईएनएस निस्तार'

'इस्लाम में दबाव की कोई गुंजाइश नहीं, छांगुर बाबा ने कराया अवैध धर्मांतरण...' बोले शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी

देशभर में जमकर हो रही बारिश; IMD ने डेटा खंगाला तो 9 फीसद ज्यादा निकला आंकड़ा; अपने-अपने राज्यों का देखें हाल

'औरंगजेब भारत के किसी भी समाज का हीरो नहीं...', मजार को लेकर फडणवीस ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited