New Haryanvi Song: शादी एक नई जिंदगी की शुरुआत होती है और इस शुरुआत में ही अगर पति- पत्नी के बीच दूरियां आ जाएं तो रिश्ते को दरकते देर नहीं लगती। हरियाणवी सिंगर देवेंद्र अहलावत का नया गाना 'यार प्यार' इसी पर बना है। इस गाने में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो शादी के बाद अपने ससुराल पहुंचती है लेकिन पति उसके अरमानों को नजरअंदाज कर अपने दोस्तों के साथ बिजी रहता है। पति के व्यवहार से दर्द में डूबी वो लड़की क्या सोचती है गाने में इसको बखूबी दिखाया गया है। बता दें कि इस खूबसूरत गाने का लिरिक्स देवेंद्र अहलावत ने ही लिखे हैं। रिलीज होते ही ये गाना हिट हो गया है और इसे बहुत देखा और पसंद किया जा रहा है।