एक्सप्लेनर्स

किन मायनों में खास है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कैसे साबित हो सकता है गेमचेंजर?

सबसे खास बात यह है कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया गया है। इसकी आधुनिक सुविधाएं और उच्च तकनीक इस सेक्टर में एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। जानिए इसकी क्या-क्या खासियतें हैं....

Navi Mumbai Airport

नवी मुंबई एयरपोर्ट की क्या-क्या खासियतें? (PTI)

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके साथ ही भारत ने विमानन क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की है। यह मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। नवी मुंबई इंटरनेशलन एयरपोर्ट या NMIA के पहला चरण में एक ही टर्मिनल भवन है और यह इस साल के अंत में शुरू हो जाएगा। यह नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मुंबई के लिए बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है, जो इसे एक ग्लोबल मल्टी-एयरपोर्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की क्या खासियतें हैं, कैसे यह गेमचेंजर साबित हो सकता है? आइए जानते हैं।

सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

सबसे खास बात यह है कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत की सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना है। इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के तहत विकसित किया गया है। मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में NMIA, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के साथ मिलकर काम करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को वैश्विक मल्टी-एयरपोर्ट सिस्टम की श्रेणी में शामिल किया जा सके। यह 1160 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर बना है और इसे दुनिया के सबसे कुशल हवाई अड्डों में से एक के रूप में डिजाइन किया गया है। यह एयरपोर्ट सालाना 90 मिलियन यात्रियों (MPPA) और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालेगा।

वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा एयरपोर्ट

इसकी एक से बढ़कर एक सुविधाओं में एक स्वचालित पीपल मूवर (APM) भी शामिल है, जो दरअसल एक ट्रांजिट सिस्टम है जो सभी चार यात्री टर्मिनलों को सुचारू इंटर-टर्मिनल ट्रांसफर के लिए जोड़ेगी। इसके साथ ही यहां एक लैंडसाइड एपीएम भी बनाया गया है जो शहर के बुनियादी ढांचे को जोड़ेगा। एयरपोर्ट में स्थायी विमानन ईंधन (SAF) के लिए भंडारण, लगभग 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन और पूरे शहर में सार्वजनिक संपर्क के लिए ईवी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। NMIA देश का पहला एयरपोर्ट होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा।

पहले चरण में सालाना 20 मिलियन यात्री

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिसंबर 2025 से उड़ानें संचालित होंगी। यहां पहले ही दिन से घरेलू और इंटरनेशनल दोनों उड़ानें संचालित होंगी। इंडिगो और अकासा एयर जैसी कंपनियां सेवाएं शुरू करने का ऐलान कर चुकी हैं। पहले चरण में सिर्फ एक ही रनवे पर विमान दौड़ेंगे और यहां एक ही टर्मिनल होगा। इस चरण में सालाना 20 मिलियन यात्री उड़ान सेवाएं लेंगे।

एयरपोर्ट की क्या-क्या खासियतें?

  • नवी मुंबई एयरपोर्ट का आर्किटेक्चर कमल थीम से प्रभावित है। इस डिजायन में 12 मूर्तिकल स्तंभ हैं जिसमें कमल की पंखुड़ियां खुल रही हैं और 17 स्तंभ कमल के आकार की छत को सहारा दे रहे हैं।
  • इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं जिससे आसान ट्रांजिट, मेट्रो सिस्टम, रोडवेज और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।
  • नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 66 चेक-इन काउंटर, 29 एयरोब्रिज, 22 सेल्प भगेज ड्रॉप काउंटर और 10 बस बोर्डिंग गेट होंगे।
  • इस नए एयरपोर्ट में भारत के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल सुविधा है जो कार्गो ट्रांसपोर्टेशन सेंटर के लिए अहम साबित होगा।

नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें कब शुरू होंगी?

इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे पर परिचालन दिसंबर 2025 में शुरू होने जा रहा है।

आप टिकट कब खरीद सकते हैं?

टिकटों की बिक्री अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है। इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों के लिए तैयार हैं।

इसके निर्माण में कितनी लागत आई है?

नवी मुंबई हवाई अड्डे का निर्माण ₹19,650 करोड़ की लागत से किया गया है। यह मुंबई को उन शहरों की वैश्विक सूची में शामिल करेगा जहां कई हवाई अड्डे हैं। अन्य एयरपोर्ट में लंदन, न्यूयॉर्क और टोक्यो शामिल हैं।

एयरपोर्ट की डिजिटल विशेषताएं क्या हैं?

भारत के पहले पूरी तरह डिजिटल हवाई अड्डे के टैग का अर्थ है कि वाहन पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग, साथ ही ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप बुकिंग और आव्रजन सेवाओं की सुविधाए मिलेंगी।

कैसे साबित होगा गेमचेंजर?

नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन भारत के विमानन क्षेत्र में एक मील का पत्थर है। यह सेक्टर भारतीय इकोनॉमी के प्रमुख आधारों में से एक है। विमानन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 53.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देता है और 77 लाख नौकरियां पैदा करता है। नवी मुंबई एयरपोर्ट इस क्षमता में और इजाफा करेगा। साथ ही कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को और भी अधिक आर्थिक और सामाजिक लाभ पहुंचाएगा। अपनी आधुनिक सुविधाओं और उच्च तकनीक के दम पर यह एयरपोर्ट देश के बाकी हवाई अड्डों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आसान ट्रांजिट, मेट्रो सिस्टम, पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर तो है ही, कई अन्य सुविधाएं भी हैं जो अन्य एयरपोर्ट पर नहीं है। यह एयरपोर्ट भविष्य के हवाई अड्डों के लिए एक नजीर साबित होगा और एविएशन क्षेत्र के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article