एक्सप्लेनर्स

Explained: क्या है भारत-यूके डिफेंस डील, मार्टलेट्स मिसाइल कितनी ताकतवर? ब्रिटेन की कैसे हुई बल्ले-बल्ले?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा के दौरान भारत और यूके के बीच अहम रक्षा समझौते भी हुए। इसके तहत भारत को ब्रिटेन से घातक मार्टलेट्स मिसाइल ( Martlets Missile) मिलेंगी। भारत और ब्रिटेन ने 35 करोड़ पाउंड यानी 46.8 करोड़ डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Martlet missile

भारत-यूके मिसाइल डील

भारत और यूनाइटेड किंगडम ने 600 मिलियन पाउंड (लगभग ₹6,500 करोड़) से अधिक मूल्य की रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हाल के वर्षों में सबसे बड़ा द्विपक्षीय रक्षा समझौतों में से एक है। इस सौदे के तहत भारतीय सेना को एडवांस एयर डिफेंस मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 350 मिलियन पाउंड का ऐतिहासिक अनुबंध हुआ है। इसमें भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन सिस्टम विकसित करने के लिए 250 मिलियन पाउंड की साझेदारी शामिल है। लेकिन समझौते का सबसे अहम हिस्सा है भारत को मिलने वाली घातक मिसाइलें। क्या है मार्टलेट्स मिसाइल डील, कहां से मिला इसे ये नाम और दोनों देशों को इस डील से क्या-क्या फायदे होंगे, विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

क्या है भारत-यूके मिसाइल डील?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा के दौरान भारत और यूके के बीच अहम रक्षा समझौते भी हुए। इसके तहत भारत को ब्रिटेन से घातक मार्टलेट्स मिसाइल ( Martlets Missile) मिलेंगी। भारत और ब्रिटेन ने 35 करोड़ पाउंड यानी 46.8 करोड़ डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत की वायु रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा और आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप भारतीय रक्षा मंत्रालय की मौजूदा और भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस मिसाइल डील से उत्तरी आयरलैंड में 700 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अनुबंध के तहत भारतीय सेना को बेलफास्ट में बनी ब्रिटेन निर्मित हल्की बहुउद्देशीय मिसाइलें (LMM) की आपूर्ति की जाएंगी। इसके अलावा, नई दिल्ली और लंदन ने नौसैनिक जहाजों के लिए विद्युत-चालित इंजनों पर सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मार्टलेट्स मिसाइल कितनी ताकतवर?

हल्के बहुउद्देशीय मिसाइल या एलएमएम, जिन्हें मार्टलेट्स के नाम से भी जाना जाता है, बेलफास्ट स्थित रक्षा ठेकेदार थेल्स एयर डिफेंस द्वारा विकसित की गई है। यह हल्की हवा से सतह, हवा से हवा, सतह से हवा और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें हैं। मिसाइलों का नाम पौराणिक मार्टलेट नामक पक्षी के नाम पर रखा गया है, जो कभी आराम नहीं करता है। खास बता है कि यूक्रेन को भी इसी मिसाइल की आपूर्ति हो रही है। स्टारबर्स्ट सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से विकसित ये एलएमएम मुख्य रूप से एयर डिफेंस के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इन्हें ड्रोन और बख्तरबंद वाहनों सहित विभिन्न सैन्य प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है। ब्रिटेन मार्च में हुए एक अलग समझौते के तहत यूक्रेन को भी इस मिसाइल की आपूर्ति कर रहा है।

जानिए इसकी खासियतें

  • वजन: 13 किग्रा (28.6 पाउंड)
  • लंबाई: 1.3 मीटर
  • व्यास: 76 मिमी (3 इंच)
  • वारहेड: 3 किलोग्राम
  • प्रोपेलर: 2-चरण सॉलिड प्रोपेलेंट
  • ऑपरेशनल सीमा : 8 किमी
  • अधिकतम स्पीड: मैक 1.5
  • गाइडेंस सिस्टम: मल्टी-मोड गाइडेंस (लेजर बीम राइडिंग और/या सेमी-एक्टिव लेजर गाइडेंस और टर्मिनल इन्फ्रारेड होमिंग)

ब्रिटेन को डील से कितना फायदा?

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अनुबंध के तहत बेलफास्ट में बनी ब्रिटेन निर्मित हल्की बहुउद्देशीय मिसाइलें (LMM) भारतीय सेना को दी जाएंगी, जो ब्रिटेन के रक्षा उद्योग के लिए एक बड़ा बूस्ट है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस मिसाइल आपूर्ति से उत्तरी आयरलैंड में सीधे तौर पर 700 से अधिक नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है, जो इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के साथ ब्रिटेन के चार घटक देशों में से एक है। यानी जहां भारत को इस मिसाइल डील से दुश्मनों पर बढ़त मिलेगी, वहीं यूके में इससे बड़ा रोजगार पैदा होगा। यह समझौता भारत और ब्रिटेन के बीच एक व्यापक जटिल हथियार साझेदारी का रास्ता साफ कर सकता है, जिस पर फिलहाल बातचीत चल रही है। ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि आज घोषित रक्षा सौदे दर्शाते हैं कि भारत के साथ हमारी बढ़ती रणनीतिक साझेदारी ब्रिटेन के व्यापार और रोजगार को कैसे बढ़ावा देगी। मुझे उम्मीद है कि इससे हमारे दोनों रक्षा उद्योगों के बीच, खासकर नौसैनिक जहाजों के लिए इलेक्ट्रिक इंजन के विकास और वायु रक्षा के क्षेत्र में और भी गहरे संबंधों का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हम भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों को और गहरा करेंगे, हम ब्रिटेन के रक्षा उद्योग को विकास के इंजन के रूप में इस्तेमाल करेंगे, जिससे उत्तरी आयरलैंड और पूरे ब्रिटेन में महत्वपूर्ण रोजगार सुनिश्चित होंगे।

एलएमएम भारत के लिए क्यों खास?

हल्के बहुउद्देशीय मिसाइल (LMM) बहुमुखी, सटीक-निर्देशित हथियार हैं जिन्हें कई तरह के प्लेटफार्म पर लचीलेपन के लिए डिजाइन किया गया है। इन एडवांस प्रणालियों को अलग अलग तरह के सैन्य प्लेटफार्म पर तैनात किया जा सकता है। इससे भारतीय सेना को आधुनिक हवाई खतरों के खिलाफ बेहतर एयर डिफेंस क्षमताएं मिलेंगी। हालांकि, भारत के पास पहले से ब्रह्मोस, नाग, पिनाका सहित कई एक से बढ़कर एक मिसाइलें हैं, लेकिन नई मार्टलेट्स मिसाइलें भारत की एयर डिफेंस की ताकत में और इजाफा करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article