टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खूब मसाला परोसा जा रहा है। हाल ही में कार्तिक नायरा वेदिका के एक्स हसबैंड अक्षत के चंगुल से कायरव को छुड़वा के लाये हैं। इस बीच कार्तिक -नायरा साथ में रोमांटिक पल बिताते दिखाई दे रहे हैं। लुका छुपी खेलने के दौरान कार्तिक नायरा रोमांटिक पल बिताते दिखेंगे। ट्वि्स्ट तब आता है जब उनको एकसाथ ऐसे पल बिताते वेदिका देख लेती है । जिसके बाद वेदिका काफी परेशान हो जाती है, और उसकी आंख से टपकते आंसू थमने का नाम नहीं लेते हैं। इधर नायरा-कार्तिक को समझाने की कोशिश करती है कि जो हो गया वो हो गया कार्तिक तुम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वेदिका तुम्हारी पत्नी है। इस बीच दादी सपना देखती हैं कि वेदिता मरने की कोशिश कर रही हैं और नींद की गोली खा लेती है। बता दें शो में इन दिनों कार्तिक-नायरा के बीच बढ़ती नजदीकियों को दिखाया जा रहा है।