नागिन-5 को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एकता कपूर का ये शो कम वक्त में खूब पॉपुलर हो चुका है। यहां तक कि नागिन-5 की स्टारकास्ट के रील नाम जनता के जुबान पर चढ़ गए हैं। खासतौर पर नागिन बानी के रोल में सुरभि को काफी पसंद किया जा रहा है। नागिन 5 की अदाकारा सुरभि चंदना का इस सुपरनैचुरल शो में काफी खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा है। सुरभि बानी के रोल के लिए शो में इंडियन आउटफिट खासतौर पर साड़ी के साथ खूब एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। उनके साड़ी लुक सेट से खूब वायरल होते रहते हैं और फैन्स को खूब दीवाना बनाते हैं। सुरभि शो में साड़ी के कलर्स के साथ-साथ खूब स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर रही है। चूड़ी, झुमके, बिंदी और मेकअप के साथ उनके लुक को काफी एक्सेसराइज किया जा रहा है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।