डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 9 ने अपने आगाज के साथ ही धूम मचा दी है। ग्रैंड लॉन्च के लिए नच बलिए को लोगों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में शो की पूरी टीम ने ग्रैंड लॉन्च की सक्सेस को सेलिब्रेट किया। सक्सेस पार्टी का जश्न मनाने के लिए टीवी दुनिया के तमाम बड़े सितारों के साथ सीजन 9 के कंटेस्टेंट भी शामिल रहे। पार्टी में अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी, श्रद्धा-आलम मक्कर, शांतनु माहेश्वरी-नियति शिर्के, भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया, उर्वशी ढोलकिया और मधुरिमा तुली मौजूद थे। इसके अलावा सक्सेस पार्टी में केवल इस साल के कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि एक्स-कंटेस्टेंट भी नजर आए।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।