मुंबई: द कपिल शर्मा शो का पिछला एपिसोड मनोरंजन से भरा हुआ था, जिसमें अभिनेता गोविंदा की मौजूदगी में कुछ पुराने किस्सों पर बात हुई और जमकर ठहाके भी लगे। अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों का मनोरंजन और भी ज्यादा होने वाला है क्योंकि कॉमेडी के साथ साथ म्यूजिक का तड़का भी लगने जा रहा है। शो में इंडियन आइडल के सितारे नजर आने वाले हैं। जज विशाल डडलानी और हिमेश रेशमिया और शो के होस्ट आदित्य नारायण एक साथ कपिल शर्मा के शो पर नजर आएंगे।
जल्द आदित्य नारायण सिंह शादी करने जा रहे हैं और इस बीच शो में आए मेहमान के सामने कपिल अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर चर्चा करते नज़र आएंगे। हालांकि इस दौरान शो की एक जज नेहा कक्कड़ गायब होंगी, जिन्होंने हाल ही में रोहनप्रीत सिंह से शादी की है लेकिन कपिल ने आदित्य के सामने एपिसोड में इस बात का जिक्र करते हुए टांग खीचने का मौका नहीं छोड़ा।
ताजा प्रोमो में कपिल आदित्य से इंडियन आइडल के बीते सीजन में नेहा के साथ फ्लर्ट करने के बारे में पूछते हैं, जहां ऐसा लग रहा था कि दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। लेकिन बाद में जो हुआ वह पूरी तरह चौंकाने वाला था, नेहा ने रोहनप्रीत से शादी कर ली। ऐसे में कपिल का सवाल था, 'यह आपका खुद से लिया गया फैसला था या फिर गुस्से से लिया गया?' इस दौरान विशाल ददलानी भी मौके पर चौका मारते हुए पूछते हैं- 'आदित्य तुझसे शादी कर कौन रहा है?'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।