बिग बॉस 14 में नैना सिंह वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए जाने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने जाने से पहले ही अपनी पूरी तैयारी कर ली है। नैना सिंह ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि मैं वहां जाने से पहले एक सीबीआई की तरह सबको देख रही हूं कि कौन कितना उछल रहा है। उस हिसाब से मैं सबको जवाब दूंगी। हालांकि निकी तंबोली को उन्होंने खास संदेश देते हुए कहा कि वो ज्यादा उछल रही हैं और जो ज्यादा उछलते हैं वो मुझे बहुत पसंद आते हैं। नैना ने इशारे-इशारे में बता दिया कि निकि बच के रहना। वहीं अपने गेम को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर मैं बिल्कुल क्लियर हूं। सीनियर्स के सवाल पर नैना ने कहा कि मैं उनसे डर के नहीं रहूंगी। मैं उनकी इज्जत करूंगी पर उन्हें बता दूंगी कि ये मेरा गेम है। नैना ने सलमान खान को भी लेकर बड़ी बात कही है उन्होने कहा मैं सलमान खान के साथ कभी भी फ्लर्ट नहीं कर सकती। नैना ने अपने और बिग बॉस14 के बारे में और भी धमाकेदार बातें कही हैं जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।