Karan Mehra- Nisha Rawal Vacation Pics: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' है से घर घर से फेमस हुए एक्टर करण मेहरा इन दिनों अपनी पत्नी निशा रावल के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। उनके कई वैकेशन पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें करण और निशा काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। कई तस्वीरें करण और निशा की साथ हैं, वहीं कई तस्वीरों में निशा अपनी अकेले पोज दे रही हैं।
निशा तस्वीरों में काफी हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं और वह ये रिश्ता सीरियल में करण की ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल निभाने वाली अदाकारा हिना खान को टक्कर दे रही हैं। तस्वीरों में निशा बिकिनी में भी नजर आ रही हैं। दोनों सितारे बीच किनारे खूब मस्ती कर रहे हैं।
बता दें कि मालदीव में ही करण ने निशा का बर्थडे भी मनाया और कुछ दिन बाद दोनों की एनिवर्सिरी भी है। दोनों एनिवर्सिरी मनाने ही मालदीव पहुंचे हैं। यहां देखिए करण और निशा की दिलकश तस्वीरें-
बता दें कि करण ने 5 साल निशा को डेट करने के बाद उनसे 24 नवम्बर 2012 को शादी की थी। शर्मीले स्वाभाव के करण ने निशा को मीडिया के सामने प्रपोज़ किया था। निशा करण के जन्मदिन की पार्टी में गयी थीं। निशा को नहीं पता था कि करण ने उन्हें प्रपोज़ करने का प्लान बनाया हुआ है। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।