टीवी एक्ट्रेस तन्वी डोगरा को आखिरी बार लोकप्रिय सीरियल एक भ्रम- सर्वगुण संपन्न में देखा गया है। इसमें उन्होंने काव्या मित्तल का रोल निभाया था जिससे उन्हें खूब पहचान मिली। सीरियल में तन्वी के साथ ज़ैन इमाम और श्रेनु पारेख ने भी अहम भूमिका निभाई थी। खैर अब तन्वी डोगरा अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो गई हैं। जी हां, अभिनेत्री तन्वी जल्द ही एक आगामी सीरियल संतोषी मां सुनय व्रत कथाएं में नजर आने वाली हैं और फिलहाल वो इसी की शूटिंग कर रही थीं। सीरियल के शूटिंग सेट से तन्वी के फैन्स के लिए एक बेड न्यूज सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तन्वी डोगरा सेट पर घायल हो गई हैं।
तान्वी डोगरा जल्द ही लॉन्च होने वाले अपने सीरियल संतोषी मां सुनय व्रत कथाएं के लिए एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तन्वी घोड़बंदर किले पर एक सीन की शूटिंग कर रही थीं और तभी वो बुरी तरह से चोटिल हो गईं। तन्वी के अलावा टीम में मेल लीड स्टार आशीष कादियान, सहायक निर्देशक, और असिस्टेंट डीओपी को भी चोटें आईं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।