तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल की टीम के एक सदस्य की मौत हो गई है। रविवार को खबर आई कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी टीम शॉक्ड रह गई। इस खबर के बाद रविवार को सीरियल की शूटिंग रद्द कर दी गई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने आनंद दादा को श्रद्धांजलि दी है।
टीवी एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार की फोटो शेयर की है। डॉक्टर हाथी की पत्नी मिसेज हाथी का रोल निभा रही अंबिका ने लिखा, 'आनंद दादा की आत्मा को सद्गति प्राप्त हो। वो एक वरिष्ठ मेकअप आर्टिस्ट थे। आनंद दादा मेहनती पुरुष, हंसमुख और लविंग पर्सलैनिटी थे।'
रविवार को हुआ अंतिम संस्कार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार यानि 8 फरवरी को उनका निधन हो गया। रविवार को सुबह 10 बजे मुंबई के कांदिवली वेस्ट के हिंदू श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। टीम के मेंबर्स उन्हें प्यार से आनंद दादा बुलाते थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।