टेलीविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं। सुमोना चक्रवर्ती शो में भूरी का रोल निभाती हैं जिसका क्रश कपिल शर्मा हैं। फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती काफी दुखी हैं क्योंकि उन्होंने किसी अपने को खो दिया है। सुमोना चक्रवर्ती ने अपने फैन्स के साथ सेड न्यूज को शेयर कर गम हल्का करने की कोशिश की है।
दरअसल सुमोना चक्रवर्ती के पालतू डॉगी का निधन हो गया है और इस क्षति से अभिनेत्री पूरी तरह से हिल गई हैं। पिछले 12.5 साल से सुमोना चक्रवर्ती का डॉगी उनके साथ था और परिवार का एक अहम सदस्य बन चुका है। इतना ही नहीं अभिनेत्री डॉगी के अपना बच्चा मानती थीं और उसी तरह से प्यार करती थीं। अब इस करीबी सदस्य की मौत से सुमोना चक्रवर्ती पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है।
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने डॉगी रूनी की तस्वीर के सामने एक दीया जलाया है और प्रार्थना की तस्वीरें शेयर की हैं। सुमोना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, '12.5 साल... आप मेरे दिल का एक हिस्सा रूनी अपने साथ यूं अचानक खाली कर गए। मुझे खाली, खोखला और सुन्न कर दिया है। मेरा पहला बच्चा है। मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे बच्चे।'
सुमोना चक्रवर्ती अपने डॉगी रूनी के बहुत करीब थीं और उनका इंस्टाग्राम इस बात की गवाही देता है। सुमोना और रूनी के ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इस व्यक्तिगत क्षति के लिए सुमोना चक्रवर्ती के फ्रेंड्स उनको सोशल मीडिया पर दिलासा दे रहे हैं।
जेनिफर विंगेट ने लिखा, 'आपके नुकसान के लिए खेद है।' तनाज ईरानी ने लिखा 'मेरा पैट बिल्कुल रूनी के जैसा दिखता है आप जब चाहे तब उससे मिल सकती हैं। अगर यह आपको बेहतर महसूस करा सके।' सुमोना के साथ एक करीबी रिश्ता रखने वालीं उर्वशी ढोलकिया ने रूनी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मेरा बच्चा, वह एक हैप्पी स्पेस में होगा, हमेशा हम उसके लिए शांति की प्रार्थना करेंगे।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।