बिग बॉस-13 फिनाले के बाद आ रहे नए शो की चर्चा जोरों पर है। बिग बॉस की जगह अब जो नया शो लॉन्च होने जा रहा है इसमें इसी के कंटेस्टेंट नजर आएंगे। जी हां, खबर है कि शहनाज गिल और पारस छाबड़ा साथ में नया शो लेकर आ रहे हैं। शहनाज और पारस के इस नए शो का नाम मुझसे शादी करोगे होगा।
बिग बॉस-13 के ये दोनों ही पॉपुलर कंटेस्टेंट फिर से दर्शकों के सामने होंगे। इस शो में दोनों फैन्स की मदद से अपने लिए सूटेबल मैच ढूंढने की कोशिश करेंगे। अगर शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को नए सीरियल में परफेक्ट मैच मिल जाता है, तो दोनों उससे शादी भी करेंगे जैसा कि इस नए शो का कॉन्सेप्ट है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।